घर के किसी भी मशीन को ब्लूटूथ से कंट्रोल करो अपने मोबाइल से बिना किसी माइक्रो कंट्रोलर प्रोग्रामिंग किये बिना - How To Make Blutooth Devies Controller
नमस्कार दोस्तों, इस प्रोजेक्ट का इस्तेमाल आप अपने घरो में कर सकते है लेकिन हमने इसमें RGB MODULE का उपयोग किया है इस लिए यह सिर्फ 3 devies पर ही वर्क कर सकते है | इसका उपयोग और भी प्रोजेक्ट में करेंगे तो , हमारे Youtube चेंनल को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको नोटिफिकेशन मिल सके |
इसमें हमने इन कंपोनेंट्स ( Components) का उपयोग किया है
5v रिलेय
PCB
IN4007 डायोड
RGB LED Module
9v Adopter
आप इस सर्किट को पावर देने के लिए चार्जर या बैटरी दोनों का इस्तेमाल कर सकते है |
यह ब्लूटूथ से सिस्टम को कंट्रोल करने वाला का सर्किट डायग्राम है : -
दोस्तों इस प्रोजेक्ट में हमने इसको कण्ट्रोल करने के लिए dualcol strip app का इस्तेमाल किया है | इसमें हम RGB LED कंट्रोलर एप्प का यूज़ करने वाले जो की ब्लूटूथ से इस कंट्रोलर को कण्ट्रोल करेगा , लेकिन आपको कण्ट्रोल करने के लिए Red ( लाल ) , Blue ( नीला ) और Green ( हरा ) कलर प्रेस करोगे अपने मोबाइल एप्प में तो ये एक-एक कलर एक-एक रिलेय को ऑन ऑफ करेगा , इसमें एक फायदा है की आप इसमें टाइमर सेट कर सकते है और टाइम के हिसाब से मशीन ऑन ऑफ होगा |
आप इसमें डेमो देख सकते है की यह कैसे काम करता है -
Commenti