top of page

सिक्योर स्विच सिस्टम बनाये बिना पासवर्ड के गेट नहीं खुलेगा




हेलो फ्रेंड्स इस सर्किट का नाम पासवर्ड स्विच सिस्टम है | इस सिस्टम का उपयोग आप बहुत जगह कर सकते है जैसे आप अपने आलमारी में लगा सकते है एक 12v dc सोलेनोइड लॉक लगा के , या आप अपने किसी devies में लगा के सिस्टम को पासवर्ड से ऑन ऑफ कर सकते है




इसमें हमने इन कंपोनेंट्स (Components) का उपयोग किया है

  • 12v रिलेय

  • 100k ohm रेजिस्टेंस​ x 2

  • 10 k ohm रेजिस्टेंस​

  • IN4007 डायोड x 5

  • CD 4017 ic

  • BC548 ट्रांजेक्शन

  • ​ पुश बटन ( push button ) x 9

  • पीसीबी

आप इस सर्किट को पावर देने के लिए चार्जर या बैटरी का इस्तेमाल कर सकते है |


यह पासवर्ड स्विच सिस्टम का डायग्राम है -



इसे हमने बहूत ही कम पैसे में बनाया है |




0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

Comments


bottom of page