हेल्लो दोस्तों हम आधुनिक युग में जी रहे फिर भी पटाखे राकेट माचिस से जलाते है तो आज मै आप लोगो के मस्त प्रोजेक्ट लाया हु , आज हम टाइमर रॉकेट लॉन्चर बनाने वाले है इसमें हम लोग राकेट टाइमर सेट करके चला सकते है इसमें हम arduino का स्तेमाल करने वाले है और इसकी प्रोग्रामिंग बहुत ही आसान है , आपको निचे auduino का कोड भी मिल जाएगा |
कैसे काम करता है ( How does it work ):- इस राकेट लॉन्चर में 30 सेकेंड के बाद 40 सेकेंड के लिए नाइक्रोम वायर गर्म होगा फिर 30 सेकेंड के बाद 40 सेकेंड के लिए नाइक्रोम वायर गर्म होगा तो आप इसमें 30 सेकेंड के अंदर एक एक रॉकेट डाल के ऑटोमैटिक चला सकते है , आपको कोडिंग में परेशानी न आये इसलिए हमने इसमें LED blinking कोडिंग को modify कर दिया है
इसमें हमने इन कंपोनेंट्स (Components) का उपयोग किया है
5v रिलेय
IN4007 डायोड
NIchrom वायर
लिथियम आयन बैटरी X 3
Arduino ( आर्डुइनो )
जम्पर वायर X 2
PVC पाइप
लकड़ी का बॉक्स
अडॉप्टर कनेक्टर ( adopter connector )
or
3.7V Lithum Battery
यह arduino टाइमर रॉकेट लॉन्चर का डायग्राम है :-
यह ऑटोमैटिक रॉकेट का coding है :-
Comments